दरभंगा में तीन लेयर में EVM, VVPAT की सुरक्षा:10 विधानसभा सीटों के कल आएंगे नतीजे, फायर ब्रिगेड 2 गाड़ियां भी रहेंगी तैनात
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के बाद अब दरभंगा जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए कल सुबह आठ बजे से दरभंगा के शिवधारा कृषि उत्पाद बाजार समिति में काउंटिंग होगी। दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा सदर, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक ही कैंपस में की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 से 14 टेबल काउंटिंग के लिए बनाई गई है, जबकि तीन अतिरिक्त टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए निर्धारित हैं। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम निकालने से लेकर परिणाम तक की प्रत्येक कार्रवाई की भी रिकॉर्डिंग की जाएगा। कांउटिग सेंटर के 200 गज की दूर तक निषेधाज्ञा लागू जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बुधवार को शिवधारा स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मतगणना हॉल, स्ट्रॉन्ग रूम, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष और पार्किंग स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक जनसंपर्क सत्येन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि “मतगणना दिवस पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला दंडाधिकारी कौशल कुमार ने BNS की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर कृषि बाजार समिति, शिवधारा स्थित मतगणना स्थल एवं उसके 200 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। काउंटिंग के दिन के लिए ये दिशा निर्देश भी जारी 1. मतगणना स्थल के पास किसी प्रकार की भीड़ या मजमा लगाना वर्जित। 2. किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, कैमरा, वायरलेस, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। 3. सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति मतगणना अभिकर्ता नहीं बन सकेंगे। 4. अस्त्र-शस्त्र, जुलूस, धरना या प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित। 5. मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर सख्त पाबंदी। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली मोड से शोभन तक सुबह 5 बजे से देर रात तक आम गाड़ियों की एंट्री बंद दिल्ली मोड़ से शोभन तक एनएच-57 पर 14 नवम्बर की सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक आम वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। एफसीआई गोदाम के पास, वैदेही पार्क, पॉलिटेकनिक कॉलेज, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज और दरभंगा सेंट्रल स्कूल में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। केवल अधिकृत वाहन ही मतगणना परिसर तक जा सकेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0