दरभंगा में 200 रुपए रंगदारी न देने पर हमला:बदमाशों ने नकली पिस्टल के बट से सैलून संचालक के सिर पर मारा, घायल का चल रहा इलाज

Sep 25, 2025 - 20:30
 0  0
दरभंगा में 200 रुपए रंगदारी न देने पर हमला:बदमाशों ने नकली पिस्टल के बट से सैलून संचालक के सिर पर मारा, घायल का चल रहा इलाज
ॉ दरभंगा में गुरुवार को अपराधियों ने एक सैलून संचालक से रंगदारी मांगी थी, नकली पिस्टल से हमला किया था। ₹200 की रंगदारी न देने पर अपराधियों ने सैलून संचालक के सिर पर पिस्टल की बट से हमला किया था। आसपास के लोग जुटे तो नकली पिस्टल फेंककर बदमाश भाग गए। घायल संचालक को स्थानीय लोगों की मदद से बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लहेरियासराय रैक प्वाइंट के पास की है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और घटनास्थल से नकली हथियार को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि हमले को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी की पहचान कुंदन पासवान के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े छोटे कारोबारियों से रंगदारी मांग रहे हैं। मालूम हो कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र में ही बीती रात एक सवर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, अगले ही दिन सैलून संचालक से रंगदारी और नकली पिस्टल से हमला किए जाने की घटना ने प्रशासन की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News