डॉ भीमराव आंबेडकर की मनायी गयी 69वीं जयंती

Dec 7, 2025 - 06:30
 0  0
डॉ भीमराव आंबेडकर की मनायी गयी 69वीं जयंती

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पार्क में डॉ भीमराव आंबेडकर की 69 वीं जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने बाबा आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया. इस संबंध में रविदासिया संघ के प्रखंड कोषाध्यक्ष संजय राम ने इनके जीवन की चर्चा करते बताया कि बाबा साहेब ने कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के हक एवं अधिकार को लेकर पूरा जीवन संघर्ष किया. वह समतामूलक समाज के निर्माता थे, जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, अंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी विद्वता के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने बताया कि उनके सम्मान में ही यह दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इन्होंने बताया कि अंबेडकर की पहली जयंती सदाशिव रणपिसे ने उनके सम्मान में शुरू किया था. उन्होंने अंबेडकर जयंती की प्रथा शुरू की और भीम जयंती के अवसर पर बाबा साहब के प्रतिमा रखकर फूल अर्पण किया था. मौके पर पूर्व मुखिया बोबिल ब्रह्मदेव पासवान, पूर्व पंसस योगेश कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख विकास कुमार, पंकज यादव, लोजपा नेता गौतम पासवान, उप मुखिया मिथिलेश महतो, समाज सेवी ओमप्रकाश क्रांति, ललन सिंह, श्रवण कुमार समेत दर्जन बुद्धिजीवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post डॉ भीमराव आंबेडकर की मनायी गयी 69वीं जयंती appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief