ट्रेन की चपेट में आकर 20 बकरियों की मौत:मोतिहारी में ट्रैक पार कर रहा था झुंड, गुरहनवा स्टेशन के आसपास मवेशी पालन करते है लोग

Sep 5, 2025 - 08:30
 0  0
ट्रेन की चपेट में आकर 20 बकरियों की मौत:मोतिहारी में ट्रैक पार कर रहा था झुंड, गुरहनवा स्टेशन के आसपास मवेशी पालन करते है लोग
मोतिहारी में कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहनवा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक हादसा हुआ। रक्सौल से सीतामढ़ी जा रही बीसीएन ट्रेन की चपेट में आने से 20 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी अफताब अली के अनुसार बकरियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और पूरा झुंड उसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद बकरियों के शव रेलवे लाइन पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को ट्रैक से हटाया। इसके बाद रेल यातायात सामान्य हो सका। ट्रैक पार करते समय हादसा गुरहनवा स्टेशन के आसपास बड़ी संख्या में लोग मवेशी पालन करते हैं। यहां अक्सर मवेशी ट्रैक पार करते समय दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और रेलवे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News