झमाझम बारिश में ड्राइवर ने कर दी बड़ी गलती, कार का हुआ ये हाल

मुंबई के कोस्टल रोड पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज़ रफ्तार कार दक्षिण छोर की ओर जाने वाली सुरंग में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के कारण सुरंग में काफी देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. हादसे में घायल चालक की पहचान विकास सोनवाने के रूप में हुई है, जो कोल्हापुर में खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि सोनवाने किसी अहम मीटिंग के लिए मंत्रालय जा रहे थे, तभी बारिश के चलते उनकी कार फिसल गई और पलट गई. घटना के वक्त कार की रफ्तार तेज़ थी, और सड़क पर फिसलन के कारण वाहन ने संतुलन खो दिया. दोनों एयरबैग खुलने के बावजूद सोनवाने को गंभीर चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार को सुरंग से बाहर निकाला और रास्ता साफ कराया.

Jun 19, 2025 - 20:56
 0  0
झमाझम बारिश में ड्राइवर ने कर दी बड़ी गलती, कार का हुआ ये हाल
मुंबई के कोस्टल रोड पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज़ रफ्तार कार दक्षिण छोर की ओर जाने वाली सुरंग में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के कारण सुरंग में काफी देर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. हादसे में घायल चालक की पहचान विकास सोनवाने के रूप में हुई है, जो कोल्हापुर में खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. बताया जा रहा है कि सोनवाने किसी अहम मीटिंग के लिए मंत्रालय जा रहे थे, तभी बारिश के चलते उनकी कार फिसल गई और पलट गई. घटना के वक्त कार की रफ्तार तेज़ थी, और सड़क पर फिसलन के कारण वाहन ने संतुलन खो दिया. दोनों एयरबैग खुलने के बावजूद सोनवाने को गंभीर चोटें आईं. हादसे के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार को सुरंग से बाहर निकाला और रास्ता साफ कराया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

E-MEDIA Administrator at E-Media News