जहानाबाद के दंपति पराली से करते हैं कमाल की कलाकारी, कमाई भी हो रही तगड़ी
Straw Earning Tips: देश में पराली गंभीर समस्या बनकर उभरी है. ज्यादातर किसान धान की तैयारी के बाद दूसरी फसल लगाने के लिए पराली जला देते है. इससे प्रदूषण लेवल बढ़ता है. लेकिन, बिहार के जहानाबाद के रहने वाले दंपित ने पराली को ही कमाई का जरिया बनाया. सुनीता और राजीव पराली से महापुरूषों का चित्र बनाते हैं. इसके लिए इन्हें दो बार राजकीय सम्मान भी मिल चुका है. वहीं कमाई भी अच्छी हो रही है.
What's Your Reaction?