जमुई में बारिश से सदर अस्पताल में भरा पानी:गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर कर्मी, मरीजों को इन्फेक्शन का खतरा

Aug 1, 2025 - 16:30
 0  0
जमुई में बारिश से सदर अस्पताल में भरा पानी:गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर कर्मी, मरीजों को इन्फेक्शन का खतरा
गुरुवार की देर रात से जमुई जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर में पानी भर गया है। इससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी बीमार मरीज इसी गंदे पानी में से होकर अस्पताल पहुंच रहे थे। इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में काम करने वाले कर्मचारी भी इसी पानी से होकर जाने को मजबूर हैं। हर बारिश जमा होता बारिश का पानी सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वह 10 वर्षों से सदर अस्पताल और जिले में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि हर बारिश के मौसम में अस्पताल में पानी भर जाता है। इस गंदे पानी के कारण मलेरिया, चिकनगुनिया सहित अन्य बीमारियों का खतरा बना रहता है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडे ने इस समस्या के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News