जमुई में चाचा-भतीजा पर हमला, CCTV में कैद:पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटा, 6 लोगों पर आरोप
जमुई शहर के महिसौड़ी मोहल्ला में सोमवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मोहम्मद इम्तियाज और उनके भतीजे मोहम्मद जीशान पर लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घायल मोहम्मद इम्तियाज की मां तस्लीमा खातून ने टाउन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मोहम्मद हाशिम उर्फ भोलू, शेख समीद उर्फ बबलू, मोहम्मद शमीम उर्फ डब्लू, मोहम्मद सरफुद्दीन, मोहम्मद हसीबुल्ला, मोहम्मद फैज़ और मोहम्मद समीर सहित अन्य लोगों ने उनके बेटे और पोते पर जानलेवा हमला किया। मोहम्मद इम्तियाज को लाठी-डंडों से पीटा वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि आरोपियों ने मोहम्मद इम्तियाज को चारों ओर से घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। जब उनके भतीजे मोहम्मद जीशान बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन्हें भी लात-घूंसों से बुरी तरह मारा गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से मदरसा के मौलाना ने भी थाने में आवेदन दिया है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0