जनता ने उन्हें आईसीयू में भेजा, अब वे वेंटिलेटर पर:केशव मौर्य बोले- लालू यादव, राहुल - तेजस्वी का नारा 'खुद का साथ, परिवार का विकास'
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया, नौतन और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए की ताबड़तोड़ जनसभाएं हुईं। इन सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत विश्व शर्मा को भी शामिल होना था, लेकिन वे नहीं पहुंच सके। उनकी अनुपस्थिति में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मोर्चा संभाला और विपक्ष पर तीखा हमला किया। बेतिया के बड़ा रमना प्रेक्षागृह में आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे और सांसद डॉ. संजय जायसवाल मंच पर मौजूद थे। बेतिया से एनडीए प्रत्याशी रेणु देवी मंच पर अनुपस्थित थीं। नीतीश कुमार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील की इस पर डिप्टी सीएम मौर्य ने स्पष्ट किया कि रेणु देवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा में शामिल होने गई हैं। उन्होंने मतदाताओं से रेणु देवी को जिताकर मोदी और नीतीश कुमार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील की। नौतन के श्रीराम खेल मैदान में अपने संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का निर्धारण करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों को ऐतिहासिक बताया। मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गरीबों और किसानों का सच्चा मसीहा करार दिया। नरकटियागंज हाई स्कूल मैदान में केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से पहुंचे, जहां हजारों की भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया। मंच पर भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार पांडेय, सतीश चंद्र दुबे और संजय जायसवाल उपस्थित थे। अपने संबोधन में मौर्य ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश की जनता ने उन्हें पहले ही आईसीयू में भेज दिया है और अब वे वेंटिलेटर पर हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता उन्हें अब ऑक्सीजन नहीं देगी। उपमुख्यमंत्री मौर्य ने INDIA गठबंधन को 'ठगबंधन' बताया। उन्होंने कहा कि लालू यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नारा 'खुद का साथ, परिवार का विकास' है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करते हैं। फिर एक बार मोदी सरकार', 'कमल खिलाना है' जैसे नारों से गूंजा माहौल जनसभाओं में 'फिर एक बार मोदी सरकार' और 'कमल खिलाना है' जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। केशव प्रसाद मौर्य ने अंत में जनता से अपील की कि वे बेतिया से रेणु देवी, नौतन से नारायण प्रसाद और नरकटियागंज से संजय पांडेय को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति बनी रहेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0