चौथम में पल्स पोलियो अभियान शुरू:20 दिसंबर तक चलेगा, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे को ड्रॉप पिलाई जाएगी

Dec 16, 2025 - 14:30
 0  0
चौथम में पल्स पोलियो अभियान शुरू:20 दिसंबर तक चलेगा, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे को ड्रॉप पिलाई जाएगी
खगड़िया जिले के चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खिरिनियां में प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा। चौथम सीएचसी ने अभियान की शुरुआत की चौथम सीएचसी में प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने अभियान की शुरुआत की। वहीं, खिरिनियां स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चौथम प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, बीएचएम अमर कुमार और प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने इसका शुभारंभ किया। बच्चों को पिलाई जाएगी ड्रॉप सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में 0 से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को प्लस पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे सक्रियता से अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर इस अभियान को सफल बनाएं। चौथम सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं और अन्य कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News