चौथम के किसानों को सरकारी रेट पर मिल रहा बीज:कृषि विभाग ने शुरू किया गेहूं बीज वितरण कार्यक्रम, आय बढ़ाने पर जोर

Nov 23, 2025 - 17:30
 0  0
चौथम के किसानों को सरकारी रेट पर मिल रहा बीज:कृषि विभाग ने शुरू किया गेहूं बीज वितरण कार्यक्रम, आय बढ़ाने पर जोर
बिहार सरकार रबी सीजन में किसानों की आय बढ़ाने और अच्छी पैदावार सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा चौथम प्रखंड में किसानों को अनुदानित यानी सस्ते दर पर गेहूं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। चौथम के कृषि कार्यालय में किसान सरकारी दर पर गेहूं के बीज लेने पहुंच रहे हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास ने बताया कि चौथम प्रखंड की प्रत्येक पंचायत में गेहूं बीज वितरण की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी किसान इस योजना से जुड़ सकें। सरकार को उम्मीद है कि इन प्रयासों से किसानों की लागत घटेगी और उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसान परिवारों को कम लागत में अच्छी खेती करने का अवसर देना है, ताकि फसल उत्पादन बढ़े और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। विभाग के अनुसार किसानों को सरकारी दर पर उन्नत किस्म के बीज दिए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बेहतर गुणवत्ता का बीज मिल सके और उत्पादन में बढ़ोतरी हो। सरकार चाहती है कि किसान आधुनिक और उन्नत बीजों का लाभ आसानी से उठा सकें और उन्हें खेती पर ज्यादा खर्च न करना पड़े। इससे पहले भी राज्य सरकार ने दलहन और तिलहन फसलों के बीज किसानों को उपलब्ध कराए थे, जिनका लाभ कई किसानों ने उठाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News