'चुनाव आयोग को पता था उनकी गड़बड़ी पकड़ी जा चुकी':बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Nov 17, 2025 - 10:30
 0  0
'चुनाव आयोग को पता था उनकी गड़बड़ी पकड़ी जा चुकी':बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
बक्सर पहुंचे RJD सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ दल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि सत्ता संरक्षित मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ी की गई, जिसके खिलाफ महागठबंधन को सड़क से लेकर सदन और सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा। उनके अनुसार, मतदाता सूची में हेरफेर इतनी गहरी थी कि सुप्रीम कोर्ट खुद बार-बार कहता रहा कि पहले एसआईआर पर उनका फैसला आने दिया जाए, उसके बाद ही चुनाव की घोषणा हो। लेकिन सुधाकर सिंह के मुताबिक, “चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को धत्ता बताते हुए 6 तारीख को चुनाव की घोषणा कर दी, जिससे साफ हो गया कि वोट लूट की तैयारी पहले से थी।”उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को जल्दबाज़ी में शुरू किया गया ताकि मतदाता सूची संबंधी आरोपों पर आने वाला संभावित फैसला सत्तारूढ़ दल के खिलाफ न चला जाए। “चुनाव आयोग को पता था कि उनकी गड़बड़ी पकड़ी जा चुकी है, इसलिए फैसले से पहले ही बिहार चुनाव की घोषणा कर दी गई।” “हमारे मत बढ़े, जीत दूसरी तरफ चली गई – एकतरफा चुनाव का षड्यंत्र” सुधाकर सिंह का दावा है कि चुनाव में महागठबंधन को पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मतदान मिला, लेकिन नतीजे एकतरफा हो गए। उनके अनुसार, “यह स्पष्ट संकेत है कि चुनाव आयोग ने सरकार के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित किया।” सुधाकर सिंह ने सत्तारूढ़ दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकारी संसाधनों का खुलेआम दुरुपयोग किया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपए विभिन्न योजनाओं व लाभों के नाम पर बांटे गए।महिलाओं और बुजुर्गों को अचानक दी गई आर्थिक सहायता पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा— “20 साल से क्यों नहीं दिया? सत्ता जाने का डर हुआ तो 50–60 हजार करोड़ रुपए राजकोष से बांटकर चुनाव प्रभावित किया गया।” उन्होंने इसे आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर चोट बताया। संजय यादव विवाद पर बोले- ‘छोटी-मोटी बातें हर दल में होती हैं’ राजद में संजय यादव को लेकर चल रही चर्चा पर उन्होंने कहा कि हार के बाद ऐसी बातें उभर आती हैं, लेकिन “असल मुद्दा यह है कि चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट का 24 घंटे भी इंतजार क्यों नहीं कर सका।”बक्सर आए सांसद सुधाकर सिंह ने स्थानीय व्यवसायियों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि— “जब भी जरूरत होगी, हम आपके साथ खड़े मिलेंगे। बेझिझक होकर व्यवसाय करें।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News