चिहरा में युवक का शव फंदे से लटका मिला:किराए के मकान में रहता था, पुलिस मामले की जांच में जुटी; सनसनी फैली

Dec 17, 2025 - 20:30
 0  0
चिहरा में युवक का शव फंदे से लटका मिला:किराए के मकान में रहता था, पुलिस मामले की जांच में जुटी; सनसनी फैली
जमुई के चिहरा थाना क्षेत्र के रघुसार गांव में एक किराये के मकान से पुलिस ने एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया है। मृतक की पहचान बरमोरिया गांव निवासी नवी मियां के 35 वर्षीय पुत्र समीर हसन के रूप में हुई है। निजी स्कूल में पढ़ाने का काम भी करता था युवक जानकारी के अनुसार, समीर हसन पिछले लगभग एक वर्ष से रघुसार गांव में किराये के मकान में रह रहा था। वह पढ़ाई के साथ-साथ एक निजी स्कूल में पढ़ाने का काम भी करता था। स्थानीय लोगों ने उसे शांत स्वभाव का बताया, जो अपना अधिकांश समय पढ़ाई और काम में बिताता था। मकान मालिक और आसपास के लोगों ने जब काफी देर तक समीर को नहीं देखा और कमरे से कोई हलचल नहीं हुई, तो उन्हें संदेह हुआ। जांच करने पर समीर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना तुरंत चिहरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा सूचना मिलते ही चिहरा थाना अध्यक्ष रिंकू रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद वे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल, युवक द्वारा यह कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों और मकान मालिक से पूछताछ कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News