ग्राफ्टिंग विधि से करें इस सब्जी की खेती, कम समय में होगी तगड़ी कमाई
औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के किसान आशुतोष मिश्रा ने खेती के क्षेत्र में एक नई तकनीक अपनाई है. उन्होंने 3 बीघा जमीन में ग्राफ्टिंग विधि से टमाटर और बैगन की खेती शुरू की, जिसमें एक ही पौधे से दो फसलें मिलती हैं. इस नई तकनीक ने उनकी आय में बड़ा इजाफा हुआ है. अब, साल में 2-3 बार फसल उगाकर वो मुनाफे के मामले में सबसे आगे हैं. इस आर्टिकल में जानिए कैसे आशुतोष की ये खेती लाखों का मुनाफा दे रही है.
What's Your Reaction?