गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। इस संबंध में, जेडीयू के कुचायकोट से विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की। बैठक में पप्पू पांडेय ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा विकास कार्यों को गति देगा और कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरेगा। कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां रणनीति के तहत, पप्पू पांडेय ने अलग-अलग क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी। पप्पू पांडेय ने कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया कि वे आम जनता तक राज्य सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंचाएं। बैठक में सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन और एनडीए के कई अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे, जिन्होंने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की सफलता के लिए संकल्प लिया। इस संदर्भ में जेडीयू के कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री भोरे विधानसभा क्षेत्र के खुरहुरिया हाई स्कूल के मैदान में आ रहे हैं, जिसमें कुचायकोट, हथुआ और भोरे का मिलाकर के सम्मेलन होगा। NDA प्रत्याशियों को जिताने का करेंगे काम उसी की तैयारी में हम लोग आज एनडीए गठबंधन का बैठक रखे थे और हम लोग अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में लोगों को ले चलने का काम करेंगे। अपने नेता के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। हम लोग सभी छः विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे। इस बार फिर बिहार में हमारे नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। कि जो बेरोजगारी है जो काम छूटा हुआ है हमारे नेता के द्वारा उसको पूरा किया जाएगा। विकास तो बहुत हुआ है और जो विकास अधूरा रह गया उसको हम लोग 2025 और फिर से नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इस बिहार का विकास को हम लोग आगे बढ़ने का काम करेंगे और विकास को करने का काम है