गुदरी चौक से बूटी मोड़ तक सड़क निर्माण में आयी तेजी, टूटने लगे अतिक्रमण

Jan 26, 2026 - 00:30
 0  0
गुदरी चौक से बूटी मोड़ तक सड़क निर्माण में आयी तेजी, टूटने लगे अतिक्रमण

छपरा. नगर निगम क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम और प्रोसेशन रोड के रूप में चर्चित गुदरी चौक से बूटी मोड़ तक 600 मीटर रोड और नाले का निर्माण 180 दिनों में पूरा करने का आदेश संवेदक को दिया गया था. इस अवधि के 72 दिन बीत चुके हैं लेकिन इन 72 दिनों में सड़क और नाले का 100 फीट भी काम पूरा नहीं हो पाया है. धीमी निर्माण गति और लोगों को हो रही परेशानी के साथ आने वाली इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी को लेकर प्रभात खबर ने 24 जनवरी के अंक में गुदरी-बूटी मोड़ सड़क निर्माण में सुस्ती 70 दिन में हुआ सिर्फ पांच प्रतिशत काम…शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त को कार्रवाई करने का आदेश दिया. कार्रवाई का असर रविवार को देखने को मिला. संवेदक बुलडोजर और पर्याप्त संख्या में मजदूरों लेकर काम करवाने पहुंचा. इससे स्थानीय लोगों में कार्य में गति आने को लेकर उम्मीद जग गयी है.

घंटे भर में 100 फुट तक नाले की कटाई, अतिक्रमण भी हटा

आदेश का असर ऐसा दिखा की घंटे भर में बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाते हुए 100 फुट तक एक घंटे में ही नाले की कटाई हो गयी. यही 100 फुट काटने में दो से तीन दिन मजदूर लग जाते थे. इस दरमियां जो भी नाले पर अतिक्रमण था उसे भी बुलडोजर के माध्यम से हटाया गया. संवेदक के अनुसार 31 जनवरी तक ड्रेनेज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. अभी जो ड्रेनेज का निर्माण कार्य चल रहा है वह वार्ड संख्या 7 के तरफ का चल रहा है जिसकी लंबाई 600 मीटर के लगभग है. लेकिन कार्य अभी 150 मीटर में चल रहा है. यदि इसी गति से काम चला तो 31 जनवरी तक नाले का निर्माण हो जाएगा.

निगम के लिए सर दर्द है इस रोड का जलजमाव

छपरा नगर निगम के लिए गुदरी बाजार चौक से बूटी मोर तक की जलजमाव की समस्या नगर निगम के लिए सर दर्द है. लगभग 10 साल से लोग धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे थे कि इस रोड की ऊंचाई बढ़ाई जाए ताकि जलजमाव नहीं हो सके. नगर निगम ने जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए सड़क और ड्रेनेज निर्माण करवाने का निर्णय लिया. ठेकेदार को वर्क आर्डर मिला 12 नवंबर से उसने काम शुरू किया और अभी की स्थिति यह है कि बीते 70 दिन में 100 फीट रोड और नाला भी नहीं बन पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post गुदरी चौक से बूटी मोड़ तक सड़क निर्माण में आयी तेजी, टूटने लगे अतिक्रमण appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief