गयाजी में युवक की हत्या, मेयर-पार्षद पर FIR:निष्पक्ष जांच की मांग, पार्षद ने की IG से मुलाकात

Oct 21, 2025 - 16:30
 0  0
गयाजी में युवक की हत्या, मेयर-पार्षद पर FIR:निष्पक्ष जांच की मांग, पार्षद ने की IG से मुलाकात
गयाजी शहर के बैरागी मोहल्ले में एक युवक की कल गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले ने नगर निगम की राजनीति में हलचल मचा दी है। मृतक के पिता ने पांच साल पहले मेयर का चुनाव लड़ा था। युवक हत्याकांड में गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान और वार्ड पार्षद कुंदन कुमार पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कई पार्षद मंगलवार को गया रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से मिले। सोमवार सुबह बैरागी मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। मृतक के परिजनों ने मेयर गणेश पासवान और वार्ड पार्षद कुंदन कुमार सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। निष्पक्ष जांच करने की मांग पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने आईजी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि इस मामले में राजनीतिक द्वेष के कारण मेयर और वार्ड पार्षद को फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मांग की कि जांच बिना किसी दबाव के, निष्पक्ष रूप से की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव भी आईजी कार्यालय पहुंचे। सांसद यादव ने पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। सांसद ने जोर देकर कहा, "हम यह नहीं कह रहे कि कोई दोषी नहीं है, लेकिन जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए। यदि किसी निर्दोष व्यक्ति को फंसाया जा रहा है, तो यह न्याय व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है।" मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। शहर के कई हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। आईजी से मिलने के दौरान पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह भी रहे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल बैरागी मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है, जो बहुत ही दुखद घटना है। लेकिन इसे भाजपा और आरएसएस वाले राजनीतिक रूप देना चाहते हैं। गया के मेयर गणेश पासवान को साजिश के तहत फंसाने का कोशिश है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News