गयाजी में मजदूर की गोली मार कर हत्या:वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार, ​​​​​​​घटनास्थल से खोखे बरामद

Dec 18, 2025 - 08:30
 0  0
गयाजी में मजदूर की गोली मार कर हत्या:वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार, ​​​​​​​घटनास्थल से खोखे बरामद
गयाजी में बुधवार देर रात अधेड़ की हत्या कर दी गई। मदन राजवंशी (40) का गोली मारकर मर्डर हुआ। घटना आपसी विवाद से जुड़ा है। बथानी पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही मृतक के घरवाले और गांव वाले अपने अपने घर से बाहर निकले, तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। मामला नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के गोपाल नगर गांव का है। मृतक अधेड़ को अपराधियों ने कितनी गोलियां मारी है, यह पता नहीं चल सका है। ये मजदूरी किया करता था। सूत्रों के मुताबिक, मदन राजवंशी गांव के ही कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कहासुनी दोनों के बीच बढ़ गई। बात इतनी बिगड़ी कि हथियार निकाल लिए गए। अपराधियों ने मदन के शरीर में एक के बाद एक कई गोलियां दाग दीं। मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई। खून से लथपथ मदन जमीन पर गिर पड़े। इन्हें तीन तरफ से घेर कर सामने से ताबड़तोड़ गोलियां दागी गई है। घटनास्थल से खोखे बरामद परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही नीमचक बथानी थाना के थानेदार देवेंद्र पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचे नीमचक बथानी एसडीपीओ सुरेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। हत्या में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी चल रही है। हत्या की मूल वजह की तलाश की जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा है। लोग दहशत में हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है। नक्सली दिन में ही हथियार के साथ मीटिंग किया करते थे बता दें कि बथानी का गोपालपुर गआनव गयाजी व नालंदा के बॉर्डर पर स्थित है और जंगल व पहाड़ से घिरा हुआ क्षेत्र है। किसी जमाने में इन इलाकों में नक्सली दिन में ही हथियार के साथ मीटिंग किया करते थे। दिन में भी गोपालपुर व उससे सटे गांव में जाने से लोग कतराते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News