गयाजी SDPO सुनील कुमार पांडेय को राज्य स्तरीय सम्मान:सामुदायिक जगह पर लोगों को शराब छोड़ने के लिए मोटिवेट किया, कार्रवाई भी रही तेज

Nov 26, 2025 - 18:30
 0  0
गयाजी SDPO सुनील कुमार पांडेय को राज्य स्तरीय सम्मान:सामुदायिक जगह पर लोगों को शराब छोड़ने के लिए मोटिवेट किया, कार्रवाई भी रही तेज
गयाजी में नशा मुक्ति दिवस पर वजीरगंज पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय को राज्य स्तरीय समारोह में खास सम्मान मिला। पटना में आयोजित कार्यक्रम में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने उन्हें मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया। नशामुक्ति अभियान को गति देने में उनकी सक्रिय भूमिका और कड़ी कार्रवाई की वजह से विभाग ने उन्हें चुनिंदा अधिकारियों की सूची में जगह दी है। कार्यक्रम में विभाग के मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने सम्मान पत्र सौंपते हुए कहा कि सुनील कुमार पांडेय जैसे अधिकारी ही शराबबंदी को धरातल पर मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाना सिर्फ निर्देश से नहीं, बल्कि कार्यशैली की साफ नीयत से सफल होता है। एसडीपीओ पांडेय इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। लगातार जागरूकता अभियान चलाए गए विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वजीरगंज में पिछले कई महीनों में लगातार जागरूकता अभियान चलाए गए। स्कूल, गांव और सामुदायिक स्थलों पर लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं दूसरी तरफ कार्रवाई भी तेज रही। अवैध शराब, भट्ठियों और सप्लाई चेन पर कई बार छापेमारी कर बड़े नेटवर्क तोड़े गए। युवाओं को विशेष कार्यक्रमों के जरिए नशे से दूर रहने की सीख भी दी गई। सम्मान मिलने के बाद एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने टीमवर्क को ही अपनी असली ताकत बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान पूरे वजीरगंज पुलिस परिवार का है। सबकी मेहनत और सजगता ही इस उपलब्धि का आधार है। उन्होंने आगे भी अभियान और सख्ती से मजबूत करने का संकल्प दोहराया। बता दें कि जिले में सिर्फ एसडीपीओ सुनील पांडे को ही यह उपलब्धि मिली है। पूरे बिहार में 9 एसडीपीओ को यह सम्मान मिला है जिसमें से एक वजीरगंज एसडीपीओ भी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News