खगड़िया में डीएम ने प्रशिक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण:मतदान कर्मियों के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Oct 13, 2025 - 12:30
 0  0
खगड़िया में डीएम ने प्रशिक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण:मतदान कर्मियों के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में खगड़िया में जिलाधिकारी नवीन कुमार और उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने जिले के विभिन्न पोलिंग प्रशिक्षण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रशिक्षु मतदान पदाधिकारियों से बातचीत की और प्रशिक्षण की गुणवत्ता, व्यवस्थापन और तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनाने के निर्देश दिए, ताकि मतदान कर्मी निर्वाचन के प्रत्येक चरण में अपनी भूमिका कुशलतापूर्वक निभा सकें। दोनों अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी प्रशिक्षण केंद्र सुरक्षित, व्यवस्थित और आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित हों। उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित चुनाव कराने के लिए हर स्तर पर सतर्क है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया, “प्रशिक्षण ही सफल मतदान की नींव है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक मतदान कर्मी पूरी निष्ठा और दक्षता से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करे।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News