क्या बिहार में ऑनलाइन जमीन खरीद-बिक्री के नियमों ने जटिलता बढ़ाई?
बिहार में बदलाव का दौर जारी है. ऐसे में पुराने प्रशासनिक तरीकों को अपग्रेड किया जा रहा है. इसी कड़ी में भूमि निबंधन के कार्य को भी 16 दिसंबर 2024 से अपग्रेड करते हुए ऑनलाइन कर दिया गया है. सरकार के मायनों में अगर देखा जाए, तो ऑनलाइन भूमि खरीद-बिक्री प्रक्रिया ने पारंपरिक प्रक्रिया को आधुनिक, सुरक्षित और तेज बना दिया है. यह न केवल लोगों का समय बचाती है, बल्कि भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को भी कम करती है. दरअसल, ऑनलाइन पोर्टल्स पर भूमि का विवरण, मालिकाना हक और दस्तावेज उपलब्ध होते हैं, जिससे धोखाधड़ी की संभावना बेहद ही कम होती है. इतना ही नहीं, भूमि के रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सत्यापित किया जा रहा है.
What's Your Reaction?