कोचाधामन में 4 लाख की विदेशी शराब जब्त:पश्चिम बंगाल से किशनगंज कार से लाई जा रही थी खेप, एक तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 332.01 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया और शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार भी जब्त की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई है। कोचाधामन थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से किशनगंज की ओर शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर, कोचाधामन पुलिस दल ने मस्तान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। कार चालक ने भागने का किया प्रयास चेकिंग के दौरान, किशनगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL3CCC4059) को रोकने का इशारा किया गया। हालांकि, कार चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़ी गई कार को कोचाधामन थाना लाया गया, जहां विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से विभिन्न ब्रांडों की कुल 332.01 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मोबाइल किया बरामद गिरफ्तार चालक की पहचान सोनू कुमार कहार (उम्र करीब 28 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बगलवाडी वार्ड नंबर 12, थाना कोचाधामन, जिला किशनगंज का निवासी है। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। बरामद अवैध शराब, कार और मोबाइल फोन को विधिवत जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर सोनू कुमार कहार के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में कोचाधामन थाना के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक रंजय कुमार सिंह, धनपुरा पिकेट प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार और तकनीकी शाखा के सिपाही प्रमोद कुमार, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही अमित कुमार, सिपाही धनंजय कुमार, सिपाही कन्हैया कुमार सहित कोचाधामन थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0