कुर्सेला में नाबालिग युवक के हत्या का मामला:9 दिन से लापता था , दो आरोपी गिरफ्तार; नदी में फेंका शव

Sep 5, 2025 - 20:30
 0  0
कुर्सेला में नाबालिग युवक के हत्या का मामला:9 दिन से लापता था , दो आरोपी गिरफ्तार; नदी में फेंका शव
कटिहार जिले के कुर्सेला में 17 वर्षीय सीतीश की हत्या का मामला सामने आया है। सीतीश अयोध्यागंज बाजार जमाई टोला का रहने वाला था। वह 28 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे नया हाट स्थित बबलू साह की दुकान पर काम करने गया था। इसके बाद से वह लापता हो गया। परिजनों ने लगातार खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मृतक की मां बसंती देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे ने कोई गलती की थी तो उन्हें बताया जाना चाहिए था। घटना में मंटू साह की भूमिका संदिग्ध है। परिजनों का कहना है कि वह कटरिया में था। वहीं मंटू साह का दावा है कि वह अपनी बहन के घर पर था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर 2 एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह के अनुसार, मुख्य आरोपी मयंक कुमार ने पूछताछ में बताया कि सीतीश की हत्या कर शव कुरसेला कोसी नदी में फेंक दिया गया। SDRF और गोताखोर टीम शव की तलाश कर रही है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मृतक के परिजन दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News