कुर्था में बिजली चोरी के आरोप में आठ पर मुकदमा
कुर्था|कुर्था थाना क्षेत्र में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, चांदबिगहा, मथुरापुर, ढोंढरा सहित कई इलाकों में जांच के दौरान बिजली चोरी की पुष्टि होने पर विभाग ने संबंधित उपभोक्ताओं पर आर्थिक दंड लगाने के साथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुनील कुमार (चांदबिगहा) ₹15,040, अनिल कुमार (चांदबिगहा) ₹16,864, अजय कुमार पासवान (मथुरापुर) ₹12,581, हसीबु रहमान (ढोंढरा) ₹10,364, अभय चंद्र ₹28,103, मुंदरी देवी (पहला कनेक्शन) ₹31,466, मुंदरी देवी (दूसरा कनेक्शन) ₹48,642, अली इमाम ₹12,581, अरमान ₹15,464 पर जुर्माना लगाया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0