किशनगंज में अनार लदी ट्रक की टक्कर:खड़ी ट्रक से टकराई, चालक घायल; NH-327E पर हादसा

Sep 6, 2025 - 16:30
 0  0
किशनगंज में अनार लदी ट्रक की टक्कर:खड़ी ट्रक से टकराई, चालक घायल; NH-327E पर हादसा
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। NH-327E पर दारुल उलूम चौक के पास अल सुबह एक अनार लदी ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी जेसीबी लोड ट्रक को टक्कर मार दी। अहमदाबाद से सिलीगुड़ी जा रही तेज रफ्तार अनार लदी ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ट्रक का अगला क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया इस घटना की जानकारी लोगों ने डायल 112 पर दी। पुलिस टीम ने घायल चालक को बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया। तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा मौके पर मौजूद एएसआई सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, तेज रफ्तार के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News