किशनगंज में 1.62 लाख लाभुकों को मिली सामाजिक सुरक्षा पेंशन:जुलाई में 17.89 करोड़ रुपए डीबीटी से ट्रांसफर, हर लाभार्थी को मिल रहे 1100 रुपए

Aug 10, 2025 - 16:30
 0  0
किशनगंज में 1.62 लाख लाभुकों को मिली सामाजिक सुरक्षा पेंशन:जुलाई में 17.89 करोड़ रुपए डीबीटी से ट्रांसफर, हर लाभार्थी को मिल रहे 1100 रुपए
किशनगंज के 1,62,649 लाभुकों को राज्य सरकार की संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके तहत जुलाई माह में 17 करोड़ 89 लाख 13 हजार 900 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी गई है। पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जुलाई 2025 को पेंशन राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रति माह कर दी है। जून 2025 से प्रत्येक लाभुक को 1100 रुपए प्रतिमाह की दर से पेंशन मिल रही है। 10 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पूरे बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि के डीबीटी अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूरे बिहार में 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1247 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। सभागार समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित किशनगंज में मुख्य कार्यक्रम महानंदा सभागार समाहरणालय में आयोजित किया गया। इसके अलावा 7 प्रखंड मुख्यालयों, 125 ग्राम पंचायत कार्यालयों और 3 नगर पंचायत कार्यालयों सहित कुल 136 स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। हर महीने 10 तारीख को मिलेगी पेंशन की राशि कार्यक्रम की शुरुआत सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 6 प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन की राशि लाभुकों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। इस अवसर पर लाभुक वृद्धजनों ने सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। किशनगंज जिले में लगभग 40,000 से अधिक पेंशनधारियों ने इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News