किशनगंज के डांगीबस्ती में दो घर जलकर राख:लाखों का हुआ नुकसान, मवेशी नष्ट; सरकारी सहायता का आश्वासन

Nov 29, 2025 - 00:30
 0  0
किशनगंज के डांगीबस्ती में दो घर जलकर राख:लाखों का हुआ नुकसान, मवेशी नष्ट; सरकारी सहायता का आश्वासन
किशनगंज के पोठिया प्रखंड क्षेत्र की बुढ़नई पंचायत के डांगीबस्ती में आग लगने से दो परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपये का सामान नष्ट होने की आकलन किया जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं , इलाके में हड़कंप बिजली बेगम (पति अशफाक आलम) और अरबीला बेगम (पति इश्तियाक आलम) के घरों में यह आग लगी। आग की शुरुआत मवेशी और रसोई घर से हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग की लपटें तेज होते ही घरवालों ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। दो बकरियां, चावल, सूखा राशन, थाली-बर्तन और साइकिल राख हालांकि, आग बुझने तक घरों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। इसमें दो बकरियां, चावल, सूखा राशन, थाली-बर्तन, एक साइकिल और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। दोनों परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इधर इस आगजनी की सूचना मिलने पर पोठिया के अंचलाधिकारी (सीओ) मोहित राज ने जांच के लिए एक कर्मचारी को मौके पर भेजा। जहां अंचल अधिकारी ने कहा कि, जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों को नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News