नालंदा में प्रॉपर्टी डीलर कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल से पुलिस ने 19 पन्नों का एक नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने अपने दोस्त और मामा पर पैसे लेकर नहीं लौटाने का आरोप लगाया। मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले भोला पासवान के 35 साल के बेटे सुजीत कुमार उर्फ सज्जू के रूप में हुई है। सुजीत कुमार फिलहाल लहेरी थाना क्षेत्र के भैसासुर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहते थे। 19 पन्नों के नोट में सुजीत ने आत्महत्या की पूरी गाथा लिखी है। सुजीत से किन-किन लोगों से कितने रुपए लिए थे और किन लोगों को कितना रुपया लौटना था। सुसाइड नोट में सुजीत ने अपने एक दोस्त और अपने मामा का जिक्र किया है। सुजीत ने एक दोस्त को कर्ज के रूप में 15 लाख रुपए दिए थे। सृष्टि राज ने ये कहकर रुपए लिए थे कि उसकी नौकरी लगनी है, इसके लिए उसे 15 लाख रुपए चाहिए। वहीं, सुजीत के मामा ने उससे घर दिलवाने के नाम पर 50 से 60 लाख रुपए लिए थे। सुसाइड नोट में जिक्र है कि भारी रकम लेने के बाद सुजीत के मामा ने धोखे से मकान की रजिस्ट्री अपने नाम से करा ली और गुजरात भाग गया। इसके बाद कभी नहीं लौटा। सुजीत के मामा ने अपने नाम से मकान लिखवा लिया और फिर गुजरात चला गया। जबकि 15 लाख रुपए उसने अपने दोस्त को कर्ज के रूप में नौकरी के लिए दिया था। 'सुसाइड नोट में दोस्त से परिवार को संभालने की बात लिखी' सूत्रों के मुताबिक, सुजीत ने सुसाइड नोट में 8 साल की बेटी के नाम इंश्योरेंस करवाने का भी जिक्र किया है। साथ ही भाई और परिवार की देखभाल करने और उन्हें संभाल लेने की अपील की है। सुसाइड नोट में कई लोगों के फोटो भी लगे हुए है। इस बात कभी जिक्र है कि जिन सहयोगियों से सुजीत ने पैसे कर्ज लिए थे, वे लोग पैसे वापस करने का दबाब बना रहे हैं। सुजीत की पत्नी अर्चना कुमारी और 8 साल की बेटी लखीसराय में रहती है। दोनों से सुजीत ने आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात की थी। पत्नी और बेटी के मुताबिक, सुजीत के चेहरे से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं झलक रही थी। सुजीत आम दिनों की ही तरह नॉर्मल होकर बातचीत कर रहा था और परिवार का हालचाल जान रहा था। सुजीत ने पत्नी के नाम पर भी 10 लाख रुपए का लोन लिया था सुजीत ने अपनी पत्नी के नाम से भी 10 लाख का लोन ले रखा था। सुजीत प्रॉपर्टी डीलर समेत संस्थानों में एडमिशन करवाने का भी काम करता था। लगभग एक करोड रुपए के कर्ज को चुकाने के लिए सुजीत नया लोन लेने की तैयारी कर रहा था। बैंक से बात भी हो गई थी। अगले कुछ दिनों में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन भी मिलने वाला था। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात जब सुजीत के घर वालों ने फोन किया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद आनन-फानन में परिवार किराए के मकान में पहुंचा। जहां देखा कि कमरा खुला हुआ है और सुजीत पंखे के सहारे रस्सी से लटका हुआ। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। 'परिजन से आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी' लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि फिलहाल परिजन की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। सुसाइड नोट में सुजीत ने पैसे की खातिर आत्महत्या करने की बात का जिक्र किया है। एफएसएल की टीम की ओर से कमरे से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।