कांग्रेस नेताओं ने बिहार बंद को बताया बेअसर
भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रकटू प्रसाद ने कहा कि भाजपा द्वारा आयोजित बिहार बंद का सीतामढ़ी में कोई असर नहीं देखने को मिला। गुरुवार को बंद के दौरान जनजीवन पूरी तरह सामान्य रहा। बाजार, स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर सामान्य रूप से खुले रहे। वहीं, परिवहन सेवाएं भी सुचारू रूप से चलती रहीं। जनता और व्यापारियों ने यह साबित कर दिया कि भाजपा का कोई जनाधार नहीं बचा है। जबरन दुकान बंद कराने मेहसौल चौक पहुंचे भाजपाई को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया। यह बंद भाजपा के मुंह पर तमाचा है। मां के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने की बजाए भाजपा को देश की करोड़ों मां से माफी मांगनी चाहिए जिनका भाजपा नेता व कार्यकर्ता लगातार अपमान करते आ रहे हैं। मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, भू-संपदा प्रभारी मो. अफाक खान, अधिवक्ता संजय बिररख, प्रदेश प्रतिनिधि मो. शम्स शाहनवाज, ताराकांत झा, रितेश रमण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, वीरेंद्र कुशवाहा ने बिहार बंद को सुपर फ्लॉप करार दिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0