कटिहार: 2.93 करोड़ से बने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन किया इनॉगरेशन, एक ही छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं

Oct 1, 2025 - 16:30
 0  0
कटिहार: 2.93 करोड़ से बने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन किया इनॉगरेशन, एक ही छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कटिहार के गरभेली पंचायत में बहुप्रतीक्षित पंचायत सरकार भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस भवन के निर्माण से अब पंचायत क्षेत्र के लोगों को सरकारी कार्यों के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। पंचायत सचिव जयप्रकाश ने बताया कि इस भवन में RTPS काउंटर, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, मुखिया से संबंधित कार्य और सरपंच न्यायालय जैसी विभिन्न सेवाएं ग्रामीणों को मिलेंगी। साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। पंचायत सरकार भवन को लेकर ग्रामीणों में खुशी लगभग 2 करोड़ 93 लाख रुपए की लागत से बने इस पंचायत सरकार भवन को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार और पूर्व मुखिया भोला विश्वास ने कहा कि लंबे समय से इस भवन की मांग की जा रही थी, जिससे अब ग्रामीणों को दूर स्थित प्रखंड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर पर जेई संतोष कुमार, जितेंद्र झा, रामाकांत मंडल, सरपंच प्रतिनिधि बिल्लू सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News