औरंगाबाद में तालाब में उपलाती मिली लाश:3 दिन पुराना लग रहा शव, 4 महीने पहले इसी जगह मिली थी सिर कटी डेड बॉडी

Jul 31, 2025 - 19:30
 0  0
औरंगाबाद में तालाब में उपलाती मिली लाश:3 दिन पुराना लग रहा शव, 4 महीने पहले इसी जगह मिली थी सिर कटी डेड बॉडी
औरंगाबाद में गुरुवार को तालाब से एक लाश मिली है। लोगों ने आशंका जताई है कि उम्र करीब 50 साल होगी। लूंगी और शर्ट में शख्स की बॉडी है। ग्रामीणों ने लाश को पानी में उपलाता देखा। जानकारी अन्य लोगों को दी गई। काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। ग्रामीणों ने जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकल गया। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लाश 3 से 4 दिन पुरानी लग रही है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। तस्वीर विभिन्न थाना में भेजी गई है। मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के देव रोड जलवन गांव के पास की है। 4 महीने पहले सिर कटी लाश मिली थी 4 महीने पहले भी तालाब के पास गुलाब बीघा गांव निवासी युगल यादव का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ था। एक तांत्रिक ने जादू टोना करने के चक्कर में होलिका दहन की रात्रि में सिर काटकर उसकी हत्या कर दी थी। धड़ को तालाब के पास ही फेंक दिया गया था। बाद में दूसरे जगह से बरामद किया गया था। घटना के 4 महीना बाद फिर लाश मिली है। कुछ लोगों का मानना है कि तालाब में डूबने के कारण अधेड़ की मौत हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंक दिया है। मौत का कारण पता नहीं चला थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। शव शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक थाना परिसर में रखा जाएगा। शिनाख्त होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंपा जाएगा, अन्यथा सरकारी प्रावधान के अनुरूप पुलिस उसका दाह संस्कार कराएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News