औरंगाबाद में चलती कार में लगी आग:ड्राइवर ने भाग कर बचाई जान, गाड़ी पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त

Dec 17, 2025 - 01:30
 0  0
औरंगाबाद में चलती कार में लगी आग:ड्राइवर ने भाग कर बचाई जान, गाड़ी पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त
औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत बारुण ब्लॉक मोड़ के पास नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक कार में अचानक आग लग गई। चलती टाटा पंच सीएनजी कार अचानक आग के शोले में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि कार सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार रोहित सिंह ने बताया कि वे बारुण से अपनी टाटा पंच सीएनजी कार से डेहरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे ब्लॉक मोड़ के पास पहुंचे, कार से अचानक तेज ब्लास्ट जैसी आवाज आई। पूरी गाड़ी आग की चपेट में आई आवाज सुनते ही उन्हें किसी बड़े खतरे की आशंका हुई। उन्होंने बिना देर किए कार को सड़क किनारे रोका और तुरंत बाहर निकल गए। कुछ ही पलों में कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी और दाउदनगर निवासी सुबोध कुमार ने बताया कि वे श्याम स्टील कंपनी में कार्यरत हैं। मंगलवार को उन्हें अपने सीनियर, डालमियानगर निवासी ओम प्रकाश सिंह के साथ मार्केट विजिट के लिए इमामगंज जाना था। इमामगंज जाने से पहले ओम प्रकाश सिंह ने अपने मित्र रोहित सिंह से उनकी टाटा पंच कार ली थी और बदले में अपनी ब्रेजा कार रोहित को दे दी थी। डेहरी से निकलने के दौरान रास्ते में सुबोध भी उनके साथ हो गए। बाद में ओम प्रकाश को कार चलाने में असहजता महसूस हुई, जिस पर उन्होंने रोहित को फोन कर अपनी ब्रेजा कार वापस लाने को कहा। टाटा पंच के बोनट से धुआं निकला रोहित जब ब्रेजा कार लेकर पहुंचे, तो ओम प्रकाश और सुबोध उसी कार से औरंगाबाद की ओर रवाना हो गए, जबकि रोहित अपनी टाटा पंच लेकर डेहरी की ओर चल पड़े। इसी दौरान ब्लॉक मोड़ के पास पहुंचते ही टाटा पंच के बोनट से धुआं निकलने लगा। रोहित ने तुरंत कार सड़क किनारे लगाई और बाहर निकल गए। कुछ ही देर में कार धू-धू कर जलने लगी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News