औरंगाबाद में अंतरजिला चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार:14 लाख रुपए के चोरी के आभूषण और स्कॉर्पियो बरामद, दिन में करते थे रेकी
औरंगाबाद पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लगभग 14 लाख रुपए का चोरी का आभूषण, एक स्कॉर्पियो, चोरी के 5 मोबाइल फोन और चोरी की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल लोहे का रॉड, पीलास और हथोड़ा समेत अन्य सामान बरामद किया है। सोमवार की रात समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक सभागार में ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने जानकारी दी है। बताया कि पिछले महीने बारुण थानाक्षेत्र के केशव मोड़ स्थित एक घर से चोरों ने लाखों का आभूषण और 2 लाख रुपए नगद गायब किए थे। इसके अलावा मार्च महीने में थाना क्षेत्र के बगाही गांव में भी चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें चोरों ने मोबाइल फोन, कुछ कैश और ज्वेलरी गायब किए थे। इसी प्रकार प्रीतमपुर में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर 8 लाख रुपए की ज्वेलरी और 80 हजार रुपए नगद चोरी की थी। थानाक्षेत्र के खैरा गांव में भी चोरों ने एक घर में 2 लाख का आभूषण, 35 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद एसआईटी बनी। टीम ने सभी मामलों का खुलासा किया। निशानदेही पर की गई छापेमारी पुलिस ने सबसे पहले नासरीगंज में विकास और बिट्टू के घर छापेमारी की गई। उसकी निशानदेही पर सरावा में ओमप्रकाश के घर पर छापेमारी की गई। उसके निशानदेही पर राजपुर में 2 ज्वेलर्स दुकान और डेहरी में एक ज्वेलर्स दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में बिट्टू के घर से एक स्कॉर्पियो बरामद हुई थी। स्कॉर्पियो के अंदर चोरी का मोबाइल और लोहे का रॉड, हथोड़ा, पीलास और चोरी में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामान बरामद किए गए। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर डेहरी स्थित स्वस्तिक ज्वेलर्स में छापेमारी की गई। जहां से चोरी का लगभग 4 लाख रुपए का सोने और चांदी का आभूषण बरामद किया गया। इसी तरह मौनी स्थित मां ज्वेलर्स में छापेमारी की गई, जहां से 10 लाख रुपए का चोरी का ज्वेलर्स बरामद किया गया। दिन में रेकी करते थे पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ के क्रम में बताया कि वे दिन में बाइक से घूम कर रेकी करते थे। इसके बाद रात्रि में बिट्टू के स्कॉर्पियो से घटना को अंजाम देते थे। चोरी के आभूषण को डेहरी स्थित धर्मेंद्र प्रसाद के ज्वेलर्स और मौनी स्थित मयंक कुमार उर्फ मोनू के मां ज्वेलर्स में चोरी का सामान बेचते थे। ट्रैफिक डीएसपी में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए विकास कुमार, बिट्टू कुमार और धर्मेंद्र कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। विकास कुमार के विरुद्ध रोहतास जिले के अंकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र में चोरी का मामला दर्ज है। इसी प्रकार बिट्टू और धर्मेंद्र प्रसाद के विरुद्ध रोहतास के भगोला थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी हुई गिरफ्तारी पकड़े गए लोगों में रोहतास जिले के नासरीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत पवनी गांव निवासी विकास कुमार, बिट्टू कुमार, थानाक्षेत्र के ही सरावा टोला निवासी ओम प्रकाश कुमार, डेहरी ऑन सोन निवासी धर्मेंद्र प्रसाद और राजपुर थानाक्षेत्र के मौनी निवासी मयंक कुमार उर्फ मोनू कुमार शामिल है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0