औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज को लेकर जागरूकता बैठक:शिवहर डीएम ने स्थानीय उद्यमियों और निवेशकों को पैकेज के बारे में विस्तार से बताया

Sep 5, 2025 - 00:30
 0  0
औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज को लेकर जागरूकता बैठक:शिवहर डीएम ने स्थानीय उद्यमियों और निवेशकों को पैकेज के बारे में विस्तार से बताया
बिहार सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज (BIIPP) के तहत बड़ी घोषणा की है। इसी क्रम में शिवहर में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय उद्यमियों और निवेशकों को पैकेज की विस्तृत जानकारी दी गई। सरकार ने घोषणा की है कि 100 करोड़ के निवेश पर 10 एकड़ और 1000 करोड़ के निवेश पर 25 एकड़ मुफ्त जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य निवेशकों को बियाडा भूमि दर पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। निवेशकों के लिए तीन वित्तीय विकल्प निवेशकों को पैकेज के तहत तीन वित्तीय लाभ चुनने का अवसर मिलेगा: अतिरिक्त प्रोत्साहन BIIPP में निवेशकों के लिए रोजगार सृजन, निर्यात संवर्धन, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर भी विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। इस पैकेज का लाभ लेने के लिए 31 मार्च 2026 तक सिंगल विंडो क्लियरेंस पोर्टल पर आवेदन करना होगा। शिवहर में हुआ व्यापक सहभागिता बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामाकांत प्रसाद गुप्ता, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शिवेंद्र कुमार और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिवहर जिले के 60 से अधिक उद्यमियों और निवेशकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस पैकेज को लेकर गहन चर्चा की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News