इंटर स्टेट दंगल प्रतियोगिता में महिला और पुरुष पहलवानों ने लिया हिस्सा

Oct 26, 2025 - 04:30
 0  0
इंटर स्टेट दंगल प्रतियोगिता में महिला और पुरुष पहलवानों ने लिया हिस्सा
लोगों की कोच युक्त अखाड़ा निर्माण की मांग भास्कर न्यूज |रूपौली प्रखंड का मशहूर काली मेला प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार से आरंभ हो गया। बताते चलें कि जब प्रखंड के सभी काली मेले का समापन हो जाता है तब इस मेले का शुभारंभ होता है। मेले का मुख्य आकर्षण दंगल रहता है। दंगल प्रतियोगिता में बिहार, यूपी, हरियाणा, दिल्ली, बंगाल आदि जगहों के नामचीन अखाड़े के पहलवान भाग लेते है। शनिवार को दंगल में महिला और पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया। रूपौली में दंगल प्रतियोगिता करा कर आयोजन समिति ने यहां के ऐतिहासिक धरोहर को संवार कर रखा है। आज के चकाचौंध में इलाके में पहलवान को तैयार करने वाला अखाड़ा का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है जो कि चिंता का विषय है। स्थानीय लोगो का कहना है कि सरकार को चाहिए यहां अखाड़े का विस्तार कर अच्छे अच्छे कोच बुलाकर पहलवानी को प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए पहलवान तैयार हो सके। रूपौली की मिटटी पहलवानों के लिए शुरू से उपजाऊ रही है। आज भी रूपौली के दियारा क्षेत्र के सैकड़ों युवा बचपन से ही दंगल के लिए तैयार रहते हैं लेकिन सुविधा के अभाव में बीच में ही दंगल को छोड़ कर अपने घरेलू कार्य में लग जाते है। युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए मेला कमेटी के मंत्री पप्पू और पूर्व प्रमुख खुशेन्द्र कुमार निराला ने कहा कि युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग दंगल के क्षेत्र में आगे बढे हमलोग हरसंभव मदद करने को तैयार है। समारोह को जयनंदन कुमार, बिहारी यादव पूर्व मुखिया सीटू यादव, प्रेमकिशोर सिंह, मणिकांत यादव सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News