अरवल में लोजपा कार्यकर्ताओं को सम्मान:भाजपा नेता ने किया सम्मानित, कहा- एनडीए की जीत में अहम रोल निभाया
अरवल, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा की जीत के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया था। सम्मान समारोह की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। अरवल विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में पांचों दलों के कार्यकर्ताओं की एकजुटता से अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हुई। इसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। जिले में विकास कार्यों को गिनाएं मनोज शर्मा ने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास की रोशनी हर घर तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने बिहटा वाया अरवल अनुग्रह नारायण नई रेल लाइन के कार्य शुभारंभ, राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग 139 को फोर लेन बनवाने, जिला मुख्यालय में शीघ्र मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और क्षेत्र में अमन-शांति बनाए रखने की बात कही। ये लोग उपस्थित रहे इस सम्मान समारोह में आईटी सेल के जिलाध्यक्ष लालबदन पासवान, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पासवान, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उदय पासवान, जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामबचन पासवान, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख रमेश रजक कुमार, जिला महासचिव रामानंद भगत, जिला सचिव अमित कुमार, जिला सचिव मनीष पासवान, अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार और कलेर प्रखंड अध्यक्ष एजाज अहमद सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0