अनंत सिंह बोले- राहुल गांधी भौकाल बनाने बिहार आए थे:PM की मां को अपशब्द पर माहौल बदला; UP के बाहुबली बृजभूषण से 5 मिनट हुई बात
जेल से बाहर निकलने के बाद मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह राजनीतिक तौर पर काफी एक्टिव हैं। वो जदयू की टिकट से मोकामा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। अनंत सिंह और यूपी के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की वीडियो कॉल पर लगभग 5 मिनट तक बातचीत हुई है। इस दौरान बिहार चुनाव और राहुल गांधी की यात्रा पर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी की मां के बारे में मंच से अभद्र भाषा इस्तेमाल किए जाने के मामले पर बृजभूषण ने अनंत सिंह से सच्चाई जानने की कोशिश की। अनंत सिंह ने कहा, अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ था, लेकिन उस समय मंच पर कोई बड़ा नेता नहीं था। वहीं बृजभूषण ने छोटे सरकार को सेहत पर ध्यान देने की बात भी कही। अनंत सिंह बोले- राहुल प्रचार करने से ज्यादा भौकाल बनाने आए थे अनंत सिंह ने बृजभूषण शरण सिंह से बातचीत में कहा कि, राहुल गांधी यहां प्रचार करने आए थे, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिखा। वह प्रचार करने से ज्यादा भौकाल बनाने के लिए आए थे। तेजस्वी यादव थोड़ा मजबूत जरूर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अगर प्रधानमंत्री की मां को लेकर उठे विवाद पर माहौल बदल गया, तो उनकी मजबूती भी खत्म हो जाएगी। अनंत सिंह ने कहा, वोटर अधिकार यात्रा भी पैसों के सहारे की गई थी, लोग बाहर से जुटाए गए थे। बृजभूषण बोले- कांग्रेस ने थोड़ी ताकत दिखाई ताकि भाजपा भी पूरी ताकत झोंके इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुछ हद तक कांग्रेस ने अपनी औकात दिखाई है, ताकि भाजपा भी चुनाव में पूरी ताकत झोंके। अगर कांग्रेस और तेजस्वी यादव इतनी ताकत नहीं दिखाते, तो भाजपा को लगता कि बिना प्रचार किए ही चुनाव जीत जाएंगे। अब कार्यकर्ताओं और नेताओं को घरों से निकलना ही पड़ेगा। लंबे समय बाद हुई बातचीत पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पूर्व विधायक अनंत सिंह की यह बातचीत लंबे समय बाद हुई। दोनों नेताओं को कॉल के दौरान कई बार हंसते और मुस्कुराते हुए देखा गया। दोनों के बीच हुई इस वॉट्सऐप वीडियो कॉल की क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सेहत को लेकर दी नसीहत इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने अनंत सिंह के सेहत की जानकारी भी ली और उन्हें नसीहत दी कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। उन्होंने कहा- आपके बयान लगातार सुर्खियों में रहते हैं और आप चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन थोड़ा स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है। बृजभूषण ने यह भी कहा कि अगर भाजपा उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भेजेगी, तो वह अनंत सिंह से मुलाकात जरूर करेंगे। अब जानिए कौन हैं अनंत सिंह बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह, जिन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है, बिहार की राजनीति में बाहुबली छवि के लिए मशहूर हैं। वे लंबे समय तक जेडीयू से जुड़े रहे, लेकिन बाद में राजद का दामन थामा और मोकामा सीट से लगातार प्रभाव बनाए रखा। राजनीति के साथ-साथ अनंत सिंह पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज रहे हैं, जिनकी वजह से वे अक्सर विवादों में रहते हैं। इसके बावजूद अपने इलाके में मजबूत पकड़ और समर्थकों के बीच लोकप्रियता के कारण वे बिहार की सियासत में हमेशा चर्चा का केंद्र बने रहते हैं। ---------------- ये खबर भी पढ़ें मोकामा से लड़ेंगे अनंत सिंह,ललन सिंह संग किया रोड शो:100 गाड़ियां, 30 बॉडीगार्डस के साथ 34KM घूमे, रास्ते में JCB से समर्थकों ने बरसाए फूल पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने शनिवार को 3 करोड़ की लैंड क्रूजर से मोकामा में रोड शो किया। उनके काफिले में 100 से ज्यादा गाड़ियां थीं। 3 गाड़ियों में 30 से ज्यादा बॉडीगार्ड्स उनके साथ चल रहे थें। रोड शो पटना के बाढ़ के सबनिमा गांव से शुरू होकर बाहापर में खत्म हुआ। 34 किलोमीटर के रोड शो के दौरान अनंत सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह भी मौजूद थें। पूरी खबर पढ़ें
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0