अनंत चतुर्दशी के अवसर पर मोतिहारी के अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। लाखों की संख्या में लोग जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। कांवरिए बेलवा घाट संगम नदी से जल लेकर मंदिर तक पहुँच रहे हैं। कांवरियों का मार्ग और सेवा शिविर श्रद्धालु ढाका, चिरैया, मोतिहारी, तुरकौलिया और हरसिद्धि से होते हुए मंदिर तक पहुंचेंगे। प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मार्ग पर कई सेवा शिविर लगाए हैं। डॉ. आशुतोष शरण द्वारा स्थापित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने किया। इसके अलावा सिकरिया फार्मेसी कॉलेज की ओर से भी सेवा शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन सदर एसडीओ श्वेता भारती और यमुना सिकरिया ने किया। प्रशासनिक व्यवस्थाएं एसडीओ श्वेता भारती ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे मार्ग पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित की है। श्रद्धालुओं की भीड़ और उत्साह स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की। कांवरियों ने कहा कि मंदिर तक पहुंचने का अनुभव भक्ति और उत्साह से भरपूर है।