अगले साल 10वीं के छात्र देंगे व्यावसायिक कोर्स की परीक्षा
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में व्यावसायिक शिक्षा को शामिल किया गया है। विद्यार्थी ऐच्छिक विषय के रूप में सुरक्षा, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम, आईटी-आईटीज ट्रेड की पढ़ाई कर रहे हैं। इन्हें 8वें विषय के रूप में शामिल किया गया है। इन विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था के लिए जिले में विद्यालयों को चिह्नित किया गया है। 2024 से व्यावसायिक कोर्स शुरू किया गया है, जिसकी परीक्षा 2026 में होगी। ऐसे विद्यालयों की सूची समिति के पोर्टल या वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन विद्यालयों में इस विषय का अध्ययन कर रहे छात्र-छात्रा किसी एक विषय का चयन कर उसकी परीक्षा देंगे। बोर्ड ने आगाह किया है कि राज्य या जिला के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा इन विषयों का चयन नहीं करना है। पंजीयन आवेदन प्रपत्र के स्तंभ-25 में इसका उल्लेख किया गया है। आज से तीन सितंबर तक रजिस्ट्रेशन का एक और मौका बोर्ड ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। जो छात्र छूट गए हैं, वे गुरुवार से 3 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वैसे छात्र जिनका पंजीयन या अनुमति शुल्क पहले से जमा है, लेकिन उनका पंजीयन आवेदन नहीं भरा जा सका है, उन्हें भी आवेदन ऑनलाइन करना होगा। विलंब शुल्क सहित निर्धारित शुल्क 1 सितंबर तक जमा करना है। जो फीस जमा करेंगे, उनका रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर तक होगा। जिन विद्यार्थियों का पंजीयन आवेदन होगा, उनका घोषणा-युक्त डमी पंजीयन कार्ड विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षण संस्थान प्रधान के हस्ताक्षरोपरांत 28 से 8 सितंबर तक पोर्टल पर अपलोड करना है। जो छात्र ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें 2026 में मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी। जांच के बाद ही आवेदन पोर्टल पर अपलोड करेंगे सभी विद्यालय के प्रधान को कहा गया है कि पंजीयन या अनुमति आवेदन की जांच के बाद ही अपनी निगरानी में समिति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही इसकी एक प्रति अनिवार्य रूप से भेजेंगे, ताकि किसी भी त्रुटि के सुधार की स्थिति में आपके द्वारा इसकी सत्यापित प्रति समिति को उपलब्ध कराई जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0