VIDEO: ट्रॉफी नहीं किया वापस तो बड़ी सजा भुगतने को तैयार रहे पाकिस्तान-दानिश कनेरिया

Sep 30, 2025 - 20:30
 0  0
VIDEO: ट्रॉफी नहीं किया वापस तो बड़ी सजा भुगतने को तैयार रहे पाकिस्तान-दानिश कनेरिया
नई दिल्ली. टी-20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम ने कई विवादों को जन्म दिया है. पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट से टीम इंडिया द्वारा हाथ नहीं मिलाने पर आपत्ति जताई, टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी और अंत में विजेताओं को ट्रॉफी देने से मना कर दिया. इन कारणों से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दंड भुगतना पड़ सकता है. एशियाई क्रिकेट परिषद और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया कि अगले सप्ताह होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा मुख्य रूप से उठ सकता है.सूत्रों ने बताया, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले सप्ताह आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को उठाएगा. यह मामला कई विवादों के बाद सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टकराव वाली प्रतिक्रिया दी थी. इसमें मैच रेफरी पर आपत्ति जताना और विजेता को ट्रॉफी दिए बिना उसे वापस ले लेना शामिल है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News