VIDEO: गेंदबाजी कोच ने दिए संकेत, गोल्ड-कोस्ट में हो सकते है कुछ और बड़े फैसले

Nov 5, 2025 - 16:30
 0  0
VIDEO: गेंदबाजी कोच ने दिए संकेत, गोल्ड-कोस्ट में हो सकते है कुछ और बड़े फैसले
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को था, जो कि बारिश में धुलने की वजह से रद्द हो गया. दूसरा टी20 मैच लो-स्कोरिंग हुआ. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की और भारत से सीरीज में 1-0 से आगे निकल गई. तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत लिया. तीन मैच के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. दोनों ही टीम 6 नवंबर को चौथे टी20 में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए उतरेंगी.तीसरे टी20 में भारत ने कुछ अहम बदलाव किए थे जिसमे जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह की वापसी सफल रही. अर्शदीप ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को परेशान किया, वहीं जितेश ने तेजतर्रार बल्लेबाज़ी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वाशिंगटन सुंदर की नाबाद 49 रनों की पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में इन तीनों का चौथे मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News