siwan news. घर से एक लाख नकद व 14 लाख के गहने की चोरी

Dec 3, 2025 - 06:30
 0  0
siwan news. घर से एक लाख नकद व 14 लाख के गहने की चोरी

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बीवी के बंगरा गांव में रविवार की रात में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली है, जिसमें एक लाख रुपये नकद और 12 थान सोने व 12 थान चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान, जिनकी कीमत करीब 14 लाख होगी शामिल हैं. यह घटना तब हुई जब घर की मालकिन मौजूद नहीं थी. वह अपने पूरे परिजनों के साथ अपने मायके शादी समारोह में भाग लेने गयी हुईं. आवेदन मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

29 नवंबर में शादी समारोह में शामिल होने गये थे सभी

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बीवी के बंगरा गांव के सलामुद्दीन अंसारी (ज़ो सऊदी अरब रहते हैं) की पत्नी शबाना खातून 29 नवंबर को करीब 12 बजे दिन में अपने तमाम परिजनों के साथ अपने मायके शादी समारोह में शामिल होने के लिए चली गयीं. घर खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने 30 नवंबर की रात में घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गये. इस दौरान चोरों ने मेन गेट के अलावा और दो दरवाजों को तोड़कर घर में घुस गए और एक कमरे का दरवाजे का ताला तोड़ा. फिर आलमारी व बक्सा के ताले तोड़कर सोने के 12 थान गहनों व 12 थान चांदी के जेवरों की चोरी कर ली. साथ ही, आलमारी से एक लाख रुपये भी चुरा लिया.

बेटी की शादी के लिए रखे थे गहने

पीड़िता शबाना खातून ने बताया कि उनकी बेटी की ईद बाद शादी होने वाली है जिसके लिए तमाम गहने पहले से खरीद कर रखे गए थे. उन्होंने बताया कि सोने का दो चेन, दो मंगटीका तीन अंगूठी, दो जोड़ी झुमका, मंगलसूत्र के साथ ही चांदी के 12 थान गहनों को चुरा लिया. दरअसल, चोरी की सूचना ग्रामीणों ने मकान मालकिन को मोबाइल से दी. उसके बाद मालकिन ने घर पहुंचकर सारा नजारा देखा व चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, शीघ्र ही चोरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post siwan news. घर से एक लाख नकद व 14 लाख के गहने की चोरी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief