simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: रक्षा मंत्री के आगमन से पहले एनएसजी ने किया स्थल निरीक्षण

Nov 3, 2025 - 20:30
 0  0
simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: रक्षा मंत्री के आगमन से पहले एनएसजी ने किया स्थल निरीक्षण

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पहुंचेंगे सिमरी बख्तियारपुर simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: सिमरी बख्तियारपुर. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी भी तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर सिमरी बख्तियारपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. उनके आगमन से पहले एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) ने सोमवार देर शाम उच्च विद्यालय मैदान स्थित सभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार एनएसजी की टीम ने पूरे मंच, हेलिपैड, बैरिकेडिंग और प्रवेश मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की. इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे. वहीं एनडीए के नेताओं ने भी स्थल का निरीक्षण किया. लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा और जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया समेत कई एनडीए पदाधिकारी सभा स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. नेताओं ने बताया कि रक्षा मंत्री की सभा ऐतिहासिक होने वाली है. इसके लिए कार्यकर्ता हर बूथ स्तर तक जनसंपर्क में जुटे हुए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इस सभा में शामिल हो सकें. मंच निर्माण, साउंड सिस्टम और सुरक्षा घेराबंदी का कार्य अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post simri bakhtiyarpur vidhansabha 2025: रक्षा मंत्री के आगमन से पहले एनएसजी ने किया स्थल निरीक्षण appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief