Saraikela: टुसू मेला के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का मजा, विजेताओं को विधायक दशरथ गागराई ने दिया इनाम

Jan 17, 2026 - 18:30
 0  0
Saraikela: टुसू मेला के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का मजा, विजेताओं को विधायक दशरथ गागराई ने दिया इनाम

शचिंद्र कुमार दाश
Saraikela: खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सरमाली (सरायकेला प्रखंड) में एपीसी क्लब के तत्वावधान में दो दिवसीय टुसू सह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में आशीष स्पोर्टिंग जमशेदपुर को हरा कर बाबा स्पोर्टिंग, वृंदावन की टीम विजेता बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विजेता बाबा स्पोर्टिंग, वृंदावन की टीम को 1.20 लाख रुपये, उप विजेता आशीष स्पोर्टिंग जमशेदपुर को 85 हजार रुपये और तीसरे व चौथे स्थान पर रहे मुरलीधर ब्रदर्श और केएसडी क्लब को 41-41 हजार रुपये दे कर पुरस्कृत किया. इसके अलावे कई और पुरस्कार भी दिये गये.

इस दौरान मेला में टुसू प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी. महिलाओं ने टुसू प्रतिमाओं के समक्ष पारंपरिक रूप से गीत गाकर झारखंडी नृत्य पेश किया. Saraikela Football tournament held amidst Tusu fair

इस तरह के आयोजनों से गांव की प्रतिभा निखरेगी : गागराई

इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने उभरते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खेल में भी असीम संभावनाएं हैं. ग्रामीण स्तर पर हो रहे खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से गांव की खेल प्रतिभा आगे जाकर बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित होते हैं. गागराई ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और वे इस दिशा में काम कर रहे है. विधायक दशरथ गागराई ने लोगों से अपनी संस्कृति व परंपरा को संरक्षित करने की अपील की. इस दौरान उत्तम कुमार सिंहदेव, राहुल हेंब्रम, भगवत उरांव, परमेश्वर सरदार, बन बिहारी महतो आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें…

झारखंड बंद के दौरान गुमला में उग्र विरोध, CM हेमंत को चेतावनी, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

गिरिडीह के सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल, पोस्टमार्टम नहीं होने पर ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़

The post Saraikela: टुसू मेला के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का मजा, विजेताओं को विधायक दशरथ गागराई ने दिया इनाम appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief