ravi-shankar-prasad-said-tearing-papers-shouting-not-listening-to-the-speaker-this-is-the-future-of-congress

Dec 18, 2025 - 20:30
 0  0
ravi-shankar-prasad-said-tearing-papers-shouting-not-listening-to-the-speaker-this-is-the-future-of-congress
अमितेश/नई दिल्ली/पटना. लोकसभा में जी राम जी बिल पर विपक्ष के हंगामे को लेकर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज लोकसभा में कांग्रेस ने जिस तरह का आचरण किया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सदन में जी राम जी बिल पर करीब 10 घंटे तक चर्चा हुई, विपक्ष को अपनी बात रखने के लिए पूरा अवसर दिया गया. यहां तक कि देर रात तक करीब 8-10 घंटे बहस चली और अंत में जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब देने आए, तो कांग्रेस ने शोर-शराबा शुरू कर दिया. रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसदों ने कागज फाड़े, चिल्लाए, सदन की कार्यवाही बाधित की और स्पीकर की बात तक नहीं मानी. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस अब एक अराजक पार्टी बन गई है? उन्होंने कहा कि गांधी जी के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस को पहले उनके मूल्यों को समझना चाहिए. देश के विकास में स्वच्छ भारत अभियान, गरीबों के लिए आवास योजना और पेयजल योजनाएं जमीन पर उतरी हैं और ये केवल नाम की नहीं, बल्कि वास्तविक बदलाव की योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष, खासकर कांग्रेस के इस पूरे आचरण से उन्हें गहरी पीड़ा हुई है. रवि शंकर प्रसाद ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अब विश्वास नहीं रहा? सिर्फ बोलना, सुनना नहीं और कागज फाड़ना-क्या राहुल गांधी के नेतृत्व में यही कांग्रेस का भविष्य है?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News