Muzaffarpur : मुखिया संघ के अध्यक्ष संत कुमार होंगे गणतंत्र दिवस के विशिष्ट अतिथि
मीनापुर : प्रखंड की रघई पंचायत के मुखिया संत कुमार आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इस बाबत जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर जानकारी दी है. संत कुमार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड कार्यक्रम में कर्तव्य पथ नयी दिल्ली में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे. परेड में पत्नी चंदा देवी भी भाग लेंगी. संत कुमार मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि मीनापुर की ऐतिहासिक धरती के लिए यह फख्र की बात है. राष्ट्रीय परेड में भाग लेना सम्मान की बात है तथा उनके लिए यह गौरवशाली पल होगा. उन्होंने बताया कि रघई पंचायत में उनके द्वारा कई बेहतर कार्य कराये गये. करीब 44 सड़कों का निर्माण कराया गया है. पांच दर्जन से अधिक सोख्ता का निर्माण हुआ है. कई विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों की चारदीवारी, शौचालय व तोरणद्वार का जीर्णोद्वार हुआ है. बनघारा बाजार पर यात्री शेड का भी जीर्णोद्वार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Muzaffarpur : मुखिया संघ के अध्यक्ष संत कुमार होंगे गणतंत्र दिवस के विशिष्ट अतिथि appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0