Madhubani News : विद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर किया जागरूक

Jan 24, 2026 - 06:30
 0  0
Madhubani News : विद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर किया जागरूक

Madhubani News : मधुबनी.

जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति के आदेश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, जितवारपुर में सड़क जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ली गयी. विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं बच्चों ने यह शपथ लिया गया कि बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाऊंगा. बिना सीटबेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नहीं चलाऊंगा व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करूंगा. अपने परिवार, समाज एवं संपर्क के सभी लोगों को भी वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने के लिए प्रेरित करुंगा. कार्यक्रम में विद्यालय के वरीय शिक्षक अशोक कुमार राय, भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार पंडित, शिक्षिका चंद्रलता कुमारी, संगीता कुमारी रजक, उम्मे हबीबा, जीनत परवीन, स्मिता शंकर, रोजी प्रिया, पूजा कुमारी सुमन शिक्षा सेवक दीपक कुमार,छोटू कुमार सदाय बाल संसद के बच्चे गौरव कुमार, सौरभ कुमार, राजा कुमार राम, दुर्गा कुमारी, नंदनी कुमारी सहित विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Madhubani News : विद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर किया जागरूक appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief