Madhubani News : राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक जयनगर में

Jan 24, 2026 - 06:30
 0  0
Madhubani News : राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक जयनगर में

Madhubani News : मधुबनी. बिहार कुश्ती संघ व जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में 27 से 29 जनवरी तक उच्च विद्यालय जयनगर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. पुरुष फ्री स्टाइल फेडरेशन कप अंडर 15, बालक फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन शैली और अंडर 15 बालिका कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन इस प्रतियोगिता में होगा. यह जानकारी मधुबनी जिला कुश्ती संध के सचिव पप्पू कुमार ने दी. कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी अपने अंतिम चरण में है. खिलाड़ियों के आवासन, भोजन, उद्घाटन समापन आदि के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है. इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार के 38 जिले के लगभग 250 से ज्यादा खिलाड़ी व 20 से ज्यादा तकनीकी पदाधिकारी के भाग लेने की संभावना है. यह प्रतियोगिता अलग-अलग भार वर्ग में खेली जाएगी. पुरुष के लिए 57 किलो, 61 किलो, 65 किलो, 70 किलो, 74 किलो, 79 किलो, 86 किलो, 93 किलो, 97 किलो और 125 किलो वर्ग में खेल होगा. इसी तरह अंडर 15 बालक फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन शैली के लिए 38 किलो, 41 किलो, 44 किलो, 47 किलो, 52 किलो, 57 किलो, 62 किलो, 68 किलो, 75 किलो और 85 किलो वर्ग में, तथा बालिका वर्ग के लिए 33 किलो, 36 किलो, 39 किलो, 42 किलो, 46 किलो, 50 किलो, 54 किलो, 58 किलो, 62 किलो और 66 किलो भार वर्ग के मैच खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय को मोमेंटो, मेडल ,ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा . खेल प्रारंभ होने से पहले सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एवं मेडिकल टेस्ट अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Madhubani News : राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक जयनगर में appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief