Jharia News: पूर्व विधायक संजीव सिंह का बड़ा बयान, झरिया को उजाड़कर धनबाद में नहीं करने देंगे राजनीति

Jan 23, 2026 - 12:30
 0  0
Jharia News: पूर्व विधायक संजीव सिंह का बड़ा बयान, झरिया को उजाड़कर धनबाद में नहीं करने देंगे राजनीति

झरिया से गुड्डू वर्मा की रिपोर्ट

Jharia News: झारखंड निकाय चुनाव के नजदीक आते ही कोलनगरी झरिया पूर्व विधायक संजीव सिंह क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार 22 जनवरी 2026 को बीसीसीएल एरिया नंबर-10 के एंटी एसटी डिपार्टमेंटल प्रोजेक्ट का रास्ता काटे जाने के बाद उन्होंने तीखा बयान दिया है. इससे पहले रास्ता बाधित होने से नाराज बीसीसीएल के अधिकारी और कर्मचारियों ने मैनेजमेंट और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया था. प्रोजेक्ट एरिया में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया. इससे माहौल तनावपूर्ण बन गया.

माइंस पहुंचे संजीव सिंह

मामले की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक संजीव सिंह एंटी एसटी डिपार्टमेंटल प्रोजेक्ट के माइंस पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत की. संजीव सिंह ने कहा, “भले ही कोई उनके गांव या रिश्तेदारी का ही क्यों न हो, लेकिन गांव की रिश्तेदारी गांव तक ही सीमित रहेगी. झरिया को उजाड़कर धनबाद में राजनीति करने की सोच किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएगी.”

झरिया की जनता के हितों से समझौता नहीं: संजीव सिंह

पूर्व विधायक संजीव सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि झरिया की जनता के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग निजी स्वार्थ और राजनीतिक लाभ के लिए झरिया एरिया को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. संजीव सिंह ने कहा कि झरिया की पहचान, रोजगार और भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि रंगदारी, दबंगई और अनैति हस्तक्षेप की राजनीति को हर हाल में खत्म कराया जाएगा.

डिपार्टमेंटल काम में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग

संजीव सिंह ने कहा कि बीसीसीएल के डिपार्टमेंटल काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं का दोहराव न हो.उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हों, चाहे वे किसी भी रसूख से जुड़े हों, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं.

विधायक रागिनी सिंह ने की कथित पिटाई की निंदा

घटनास्थल पर झरिया विधायक रागिनी सिंह भी पहुंचीं. उन्होंने आउटसोर्सिंग मैनेजमें के समर्थकों की ओर से बीसीसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बेरहमी से कथित पिटाई की कड़ी निंदा की. रागिनी सिंह ने कहा कि मजदूरों और अधिकारियों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की.

सड़क से सदन तक जारी रहेगा संघर्ष

पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कहा कि झरिया की पहचान, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए वे सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि झरिया को कमजोर करने की साजिश किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएगी. जनता के साथ खड़े रहकर हर उस ताकत का विरोध किया जाएगा, जो क्षेत्र को अस्थिर करने की कोशिश करेगी.

इसे भी पढ़ें: Dhanbad Fire News: धनबाद के सरायढेला में जेबीवीएनएल ठेकेदार के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान राख

घटना के बाद तनाव, राजनीति में बवाल

घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. बीसीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी जिला प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम से झरिया की स्थानीय राजनीति में हलचल और तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में इसके दूरगामी असर को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

इसे भी पढ़ें: Netaji Jayanti 2026: रांची के लालपुर के इस घर में आज भी जिंदा हैं नेताजी की यादें, फणिंद्र आयकत साथ थे खड़े

The post Jharia News: पूर्व विधायक संजीव सिंह का बड़ा बयान, झरिया को उजाड़कर धनबाद में नहीं करने देंगे राजनीति appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief