jehanabad News : पीड़ित परिजनों से मिले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी

Jan 23, 2026 - 06:30
 0  0
jehanabad News : पीड़ित परिजनों से मिले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी

रतनी. तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक व कांग्रेस नेता डाॅ करुणा सागर ने पतियावां गांव जाकर नीट छात्रा के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी हासिल की. पीड़ित छात्रा के पिता ने घटना की सारी जानकारी दी एवं कांग्रेस नेता से गुहार लगायी कि मेरी बेटी को न्याय दिलाने में मुझे सहयोग करें. कांग्रेस नेता करुणा सागर ने पिता समेत उनके परिजनों एवं पुरजनों को भरोसा दिया कि हम आपके साथ हैं और इस केस में पीड़िता को न्याय मिले, मेरी कोशिश रहेगी. उन्होंने पीड़िता के परिजनों के सामने पुलिस महानिदेशक, बिहार से बात की और पुलिस महानिदेशक, बिहार को पीड़ित परिवार के न्याय की मांग से अवगत कराया. पूर्व पुलिस महानिदेशक, तमिलनाडुव कांग्रेस नेता डाॅ करुणा सागर की मांग पर पुलिस महानिदेशक ने 24 जनवरी को अपराह्न में पीड़िता के पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को मिलकर लिखित एवं मौखिक रूप से अपनी बात रखने के लिए कहा है. कांग्रेस नेता करुणा सागर ने पीड़िता के परिजनों को भरोसा दिलाया कि आपको न्याय मिलेगा, दोषियों को अवश्य सजा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post jehanabad News : पीड़ित परिजनों से मिले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief